Background
इस Article में हम detail में discuss करेंगे 2nd round table conference ( गोलमेज सम्मेलन ) 1931 |
1st round table conference के failure के बाद … British government को realize हुआ की Congress को involve किये बिना constitutional reforms पर किसी भी तरह का कोई discussion successful नहीं हो सकता है …
इसलिए … British government ने गांधीजी के साथ Gandhi-Irwin Pact sign किया … और अब congress भी 2nd round table conference में अपना representative भेजने के लिए तैयार थी |
तो Sept 1931 में London में 2nd round table conferences शुरू हुई । इस round table conference के just 2 weeks पहले । Britain में सरकार बदल गयी थी … यानि जब 1st round table conference हुई थी तब Labor party की सरकार थी … लेकिन अब Britain में एक coalition government बनी थी । जिसका नाम था National Government । हालाकि इस coalition government में भी prime minister Ramsay Mcdonald ही थे । तो prime minister नहीं बलदा था और इसीलिए 2nd Round table के chairman अभी भी Ramsay Mcdonald ही रहे
Who all Participated in this Conference
अब बात करते हैं … की second round table conference में किस किस ने participate किया |
वैसे यह round table conference हुई थी Sept 1931 से Dec 1931 के बीच और इस बार इंडियन delegates की संख्या पहले से काफी ज्यादा थी … और सभी delegates को British Government ने खुद ही nominate किया था |
Princely states से total 23 representatives थे । इसके अलावा 80 से ज्यादा delegates represent कर रहे थे …India के different … different political parties, communities और different sections of societies को ।
- Muslim league से total 17 leaders थे जिनमे Jinnah और Aga Khan के साथ साथ इस बार Mohammed Iqbal भी आए थे |
- Hindu Mahasabha से 3 leaders थे
- Indian Liberal party से 5 leaders थे including Tej bahadur Sapru
- Sikhs community को represent करने के लिए भी 2 Leaders थे
- Untouchables को एक बार फिर BR Ambedkar represent कर रहे थे
- Women representatives में Sarojini Naidu जी भी आयी थी
- 4 Leader आए थे Justice Party से
- Indian Christians, Paris और Anglo Indians से भी around 6-7 leaders थे
- 3 बड़े Industrialist थे, जिनमें GD Birla भी शामिल थे साथ ही 4 labour leaders थे … United province, Orrisa और Bihar से
- और सबसे important … Indian National Congress से सिर्फ Mahatma Gandhi आए थे
तोह यह थी … कुछ important parties और leaders की list जिन्होंने 2nd round टेबल conference attend के थी |
अब बात करते हैं … उन important topics की जो 2nd round table conference में discuss किये गए |
Key Topics Discussed in this Conference
2nd round table का main topic बन गया था Separate Electorate । Muslims, depressed classes, Christians और Anglo-Indians सभी के सभी … Separate Electorate के मांग कर रहे थे इसके अल्वा Gandhiji और Ambedkar का यहाँ पर टकराव हो गया ।
डॉ Ambedkar चाहते थे की untouchables को भी separate electorate दिया जाना चाहिए ……
जबकि Gandhiji … इसके सख्त खिलाफ थे … वो untouchables को hindu society से अलग नहीं समझते थे … और उनका मानना था की separate electorate देने से वो hindu society से और ज्यादा अलग ठग हो जाएंगे ।
Why 2nd Round Table Conference Failed
इसके अलावा … सबको separate electorate तो चाहिए था … लेकिन किसको कितनी seats मिलेंगी … यह division कैसे होगा इसका idea किसी को नहीं था ।
तोह यह round table conference इन्ही सब झगड़ों में फंस कर रह गया …और इस तरह 2nd round table conference भी fail हो गया ।