इस Article में discuss करेंगे round table conferences ( गोलमेज सम्मेलन ) जो हुई थी 1930 से 1932 के बीच
Background
ये round table conferences ( गोलमेज सम्मेलन ) क्यों हुई थी यह समझने के लिए हमें sequence of events देखना पड़ेगा
1917 में Britain के secretary of State Edwin Montagu ने British Parliament में एक speech दी थे … जिसे August Declaration भी कहा जाता है …इस declaration में इन्होने British government के behalf पर ये क्लियर कर दिया था … की British government India में एक responsible government system establish करना चाहती है … हलाकि ऐसा वोह कब तक करेंगे इसकी कोई भी deadline नहीं दी थी
इसी policy को continue करने के लिए Montagu chelmform reforms लाये गए जिसका official नाम है government of India act 1919…इस एक्ट में काफी सारे constitutional reforms किये गए । ताकि … British Administration में Indians का participation बढ़ाया जा सके
इसके अलावा … government of India act 1919 में एक provision ये भी था की इस act के 10 साल के बाद यानि 1929 तक एक commission बनाया जाएगा ।। जो यह review करेगा की montagu chemform act का क्या impact रहा और साथ ही नए constitutional reforms को recommend करेगा
तो यह commission 1927 में ही बना दिया गया …और इस commission के chairman थे Sir John Simon इसीलिए ।।। इस commission को Simon Commission भी कहा जाता है |
May 1930 में Simon Commission ने अपनी report publish करदी
British government चाहती थी …।Simon Commission की report में जो constitution reforms recommend किये गए है … उन्हें और detail में discuss किया जाए । और decide करें की आने वाले समय में क्या क्या constitutional reforms होने चाहिए ।
इसी बीच … Mohammad Ali Jinnah ने viceroy Lord Irwin को suggest किया । की … अच्छा रहेगा अगर conferences में Indian representatives को भी बुलाया जाए constitutional reforms को discuss करें के लिए ।।
British Government ने उनकी बात accept कर ली ।
इन्ही discussions के लिए British government ने 1930 से 1932 के बीच London में 3 round table
conference ( गोलमेज सम्मेलन ) की
Details
Ab discuss करते हैं …। First Round table conference की details
First Round table conference को officially inaugurate किया था British King George V ने ।। और इस round table conference के chairman the British Prime minister Ramsay McDonald
First round table conference चली November 1930 से January 1931 तक
अब देखते हैं की first round table conference में किस किसने participate किया था
- 16 delegates थे Britain की different Political Parties से
- और 16 ही delegates थे …Indian princely states से
- इसके अलावा ।।। 58 delegates represent कर रहे थे …India के different … different political parties को
Muslim League … मुस्लिम लीग से main leaders जो यहाँ पोहोंचे वो थे ।। Muhammad Ali Jinnah, Aga Khan, Muhammad Ali …यह Muhammad Ali ।।। अपने khilafat movement वाले है
इसके अलावा ।।
- Hindu Mahasabha के leaders भी 1st round table conference में मौजूद थे
- Indian Liberal party को represent कर रहे थे … Tez Bahadur सप्रू
- Sikh community के भी leaders यहाँ थे ।। जैसे सरदार Ujjal Singh और Untouchables को represent कर रहे थे ।BR आंबेडकर
आप सोंच रहे होंगे की congress का नाम क्यों नहीं आया अभी तक
Basically … untouchables, sikhs , Indian liberal part , Hindu Mahasbha और Muslim leagues के representatives ने 1 St round table attend की थी |
जबकि Congress ने 1st round table को Boycott कर दिया था |
और हम next यह ही discuss करने वाले हैं ।। की Congress ने 1st round table conference क्यूँ नहीं attend की थी
Indian national congress ने इस round table conference को boycott कर दिया था क्योंकि उनकी Nehru Report को implement करने की demand को मन नहीं गया था । जिसके response में Congress ने civil disobedience movement launch कर रखा था ।।। और ज़ाहिर सी बात है ।। की ऐसे समय में । जब वह सभी अंग्रेजी laws और institutions को boycott कर रही थी ।।। तोह अंगेर्जों के साथ बैठ कर Indian constitutional reforms par चर्चा कैसे कर सकती है । तो इसे भी boycott कर दिया
अब बात करते हैं … उन important topics की जो इस 1st round table conference में discuss किये गए
यहाँ पर सभी parties ने यह agree कर लिया था ।। की इन constitutional development का ultimate goal Dominion Status ही होगा ।। तो इसमें तोह किसी को कोई आपत्ति नहीं थी …
साथ ही इस बात पर भी सभी लोगों ने agree कर लिया की … Dominion status के साथ साथ ।। British government Finance और Defence को छोड़ कर बाकी सभी department Indians को दे देगी … यह बात भी सबको मंज़ूर थी
इसके अलावा … Indian Liberal party के Tej Bahadur Sapru ने अपना All-India Federation का
idea present किया …
All India federation का idea यह था ।। की India के अंदर सभी राजे रजवाड़े , state, provinces … सभी अपने आप में एक self governing body होंगे और यह सभी self governing bodies एक साथ united होकर रहेंगे ।। और इसी united body को All India federation कहेंगे ।। जहाँ पर एक central government होगी ।
सभी को यह idea अच्छा लगा … और सभी ने इसको accept कर लिया … बस princely states की यह condition थी ।। की उनकी Sovereignty par कोई आंच नहीं आणि चाहिए
इनके बाद ।। जब Ambedkar जी ने Untouchables के लिए separate electorates की मांग की ।। तोह इसपर कोई डिसिशन नहीं हो पाया ।।
First round table conference वैसे तो बढ़िया चल रही थी ।। But समस्या एक ही थी … British government को यहाँ यह बात खटक रही थी … की यार … main party तो इस conference में है नहीं ।। ऐसी में यह सब discussion और agreement की कोई value नहीं है … पता चला यहाँ इन सब लोगों ने agreement sign कर दिया … और बाद में congress ने मानने से मना कर दिया ।।। तोह वह फिर कोई movement शुरू कर देंगे ।।। जनता तोह congress के ही पीछे कड़ी हो जाती है
इसीलिए इस round table conference में काफी सारे agreement hone के बावजूद … यही माना गया की यह conference fail हो गयी ।
Rohit
17 Mar 2020Gandhi jii ki 11 sutri demand
2nd main main leader ko jail me Dal diya gya tha
deepak
10 May 2020kindly make section where pdf version in english or hindi may be downloaded