प्रांतीय चुनाव 1937 ( provincial election 1937 )

इस article में हम detail में discuss करेंगे प्रांतीय चुनाव 1937 ( Provincial Election of 1937 ) and formation of congress Ministries।

हुआ क्या की …।तीनो round table conferences ( 1930 – 32 ) की recommendations को मिलकर March 1933 में एक White paper publish किया गया ।

इस white paper पर British parliament में discussions और debate किये गए ।।।

और इस पूरे process के बाद 1935 में इस सब के base पर Government of India Act 1935 लाया गया ।

Government of India Act 1935 की सबसे ख़ास बात यह थी … की इस act ने सभी Indian provinces को Autonomous बना दिया था …।

यानि Act of 1935 ने पहली बार … देश में provincial Autonomy introduce कर दी थी …और अब हरेक province में सरकार जो है … वो election के base पर चुनकर आएगी …।

उस समय कुल मिलकर 11 provinces थी … जो इस map में light blue colour से highlighted हैं

Yeh 11 provinces hain
Madras,
Central Provinces,
Bihar,
Orissa,
United Provinces,
Bombay Presidency,
Assam,
NWFP,
Bengal,
Punjab and
Sindh

इन 11 provinces में total 1585 seats पर साल 1936 में elections announce किये गए

इन 1585 seats में से total 482 seats Muslim candidates के लिए reserved seats थी …। इन 482 reserved seats में से 58 seats पर Congress ने भी अपनी muslim candidates खड़े किये थे

1935 से पहले बोहोत ही limited logon के पास vote करने का अद्दिकार हुआ करता था … लेकिन अब Act of a 1935 के बाद … around 3 crore लोगों ( 14 % of total ) को वोट देने का अधिकार mil गया था …

इन elections का result February 1937 में declare कर दिया गया ।

इस election में Congress ने एक बड़ी जीत दर्ज़ की थी … 1585 में से 707 seats को जीत कर

To पहले number पर रही congress और दुसरे number पर रही All India Muslim League … जिसने total 106 seats जीती थी

लेकिन यहाँ Muslim league के लिए सबसे दुःख की बात यह थी की out of 482 Seats जो muslims के लिए reserved थी उनमें Muslim League सिर्फ 106 seats ही जीत पायी थी …infact 26 Muslim Reserved seats par to congress के मुस्लिम candidates ने Muslim League के candidates को बुरी तरह हरा दिया था …

अब क्योंकि muslim majority वाले areas में भी Muslim League के candidates जीत नहीं पाए थे …और इससे यह साफ़ हो गया था की Muslim league किसी भी मायने में Muslim population को represent नहीं करती है … जैसा की Muslim League के leaders दावा करते थे

Central Province, Bihar, Orrisa, Madras, और United Province में Congress ने 50% से ज्यादा seats जीती थी … यानि इन पांचो provinces में Congress को absolute Majority मिली थी … तोह यहाँ तो congress ने अपनी ministries form की ही की …

इसके अलावा … 3 और provinces …यानि NWFP, Assam और Bombay में … Congress को absolute majority तो नहीं मिली थी … लेकिन फिर भी congress यहाँ पर सबसे बड़ी पार्टी थी सबसे ज्यादा seats in provinces में Congress ने ही जीती तोह …… और सरकार बनाने के लिए इन्हे 5 -6 seats ही काम पद रही थी ।। इसलिए यहाँ इन्होने इन areas की local parties और leaders के साथ मिलकर coalition government बना ली थी

इसके अलावा Punjab में Muslim League और Unionist Party (Sikandar Hayat Khan) ने एक गठबंधन सरकार बना दी

और Bengal में भी Muslim League ने … Krishak Praja Party (Fazlul Haq।) के साथ मिलकर गठबंधन की सरकार बना दी

अब बचा सिंध … यहाँ पर Sind Muslim Political Party ने सरकार बना ली ।

इन elections में …। एक significant point यह भी है … की यहाँ … BR Ambedkar की Independent Labour Party ने Bombay की 17 seats par contest किया था … जिसमे 14 seats Independent labour Party के candidates ने जीत दर्ज थी । तोह यह एक बोहोत ही important point है ।।।

हलाकि । क्यूंकि Bombay Presidency में total 175 seats थी ।। तोह आप 14 seats से सरकार तो नहीं बना सकते … तोह सरकार तोह यहाँ ।। Congress ने ही बनायीं ।। वो भी गठबंधन से

तो ultimately 1937 elections के बाद … 11 में से 8 provinces में congress ने ही अपनी सरकार बनायीं ।

Congress Ministries से लोगों को काफी उम्मीदें थी …। और वैसा ही हुआ …all round civil liberties को बढ़ा दिया गया …

कई सारे … land reforms, industry reforms और Social reforms से related विधियक पास किये गए …। for example Orrisa, United Province, Bengal और दूसरी जगह जहाँ Congress की सरकार थी … वहां Tenancy Bill लाये गए … ताकि वहां के ।। Peasants जो दुसरे की ज़मीनों पर काम करते है ।।। उनकी life कुछ अच्छी हो सके In bills को हम इस video के part 2 में detail में discuss करेंगे ।।।

तोह ऐसा करते हुए … congress ministries को bane ab 28 महीने हो चुके थे … साल था 1939… congress के भरसक प्रयास के बाद भी … India के कई सारे sections congress के कामों से खुश नहीं थे

ख़ास कर दलित , किसान , peasants और industries में काम करने वाला मज़दूर वर्ग

और इसके साथ साथ ।।।All India Muslim League …। Elections की हार को पचा नहीं पायी तोह ।।।तो उन्होंने भी एक committee बनायीं थी ।।।Pirpur Committee … इस committee ने एक report बनायीं ।। जिसमे इन्होने बताया की congress हिंदी और हिन्दुओं को favour करती है ।।। और इसके साथ साथ ।।।Muslims को supress करती है

इसी बीच पता चला की Viceroy Linlithgow ने 3 September 1939 को यह declare कर दिया की India जो है वो world war 2 में Germany के खिलाफ Britain के साथ मिलकर युद्ध करेगा

Congress ने इसे strongly object किया … की यार ।। अब तोह हम भी सरकार में है ।।। हमसे भी एक बार पूँछ तो लेते …।। इसके साथ साथ कांग्रेस ने अपनी एक demand भी रख दी ।।

Congress ने कहा की हम आपके साथ अब तभी cooperate करेंगे अगर हमे यह promise किया जाए की … War ख़तम होने के बाद आप हमें आज़ाद कर दोगे

Linlithgow … ने कहाँ ।। यार देखो आज़ादी दूंगा न दूंगा ।। यह तो में नहीं कह सकता ।। पर यह decision तो में अब चेंज करने से रहा

Congress Ministers ने इसी बात पर …22 October 1939 में अपने अपने इस्तीफे दे दिए …

This Post Has 2 Comments

  1. Hi

    1. Sir, notes hindi and english mix mei hi bana…acha lagta hai…uncategorized notes

Leave a Reply

Close Menu